भाकपा माले ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव

नल जल, नाला की समस्या दूर नहीं तो होगा अनशन आंदोलन-रंजू देवी
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के सभी वार्डों में नल जल योजना को पूरा कर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, नल जल योजना में तोड़े गये सड़कों का मरम्मति करने, नगर परिषद के सभी वार्डों में सामूहिक शौचालय बनाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, मुख्य सड़क के भीतर संपर्क सड़क बनाने, फूटपाथी दूकानदारों के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था करने, नप कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, शहर की सड़कों की सफाई का बेहतर व्यवस्था करने, सर्वे के अनुसार नगर निगम क्षेत्र को सुविधापूर्ण करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा 26 फरवरी को शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद के कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर माले कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले नेता कॉ सुखदेव सहनी ने किया। संचालन समस्तीपुर नगर सचिव कॉ मिथिलेश कुमार ने किया।
मौके पर मो. कम्मू, उपेंद्र राय, विकास कुमार, रामलाल राम, अशोक राय, महेश पासवान, अनील चौधरी, सुनीता देवी, विश्वनाथ गुप्ता, वार्ड कमिश्नर रंजू देवी, अर्जुन राय, जिला कमिटी सदस्य राजकुमार चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार (District secretary Pro. Umesh Kumar) आदि ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर मांगों से संबंधित 18 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपकर तत्काल मांगों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाने अन्यथा अगले सप्ताह से आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा की गई। यहां माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि नप कार्यालय पुरी तरह से भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है। उन्होंने नप पर नक्शा पास करने के नाम पर 20-25 हजार रूपये नजराना वसूलने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनविरोधी हरकतों को भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर मांग पूरा नहीं होता है तो अगले सप्ताह से अनशन आंदोलन चलाया जाएगा।

 426 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *