छात्र, युवा, महिला, किसान, मजदूर, कर्मचारी संघ के चर्चित चेहरे होंगे शामिल
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 22 जनवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है।
उक्त बैठक में छात्र, युवा, महिला, किसान, मजदूर, कर्मचारी संघ के चर्चित चेहरे शामिल रहेंगे। उक्त बातें 20 जनवरी को भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य व् ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
पोखर के भि़ंंडे, सड़क किनारे एवं सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे रहिवासियों को उजाड़ने की नोटीस, आगामी 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली एवं राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी समेत अन्य सांगठनिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर आंदोलन की दिशा तय करने को लेकर भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक आगामी 22 जनवरी को ताजपुर में होगी।
प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक में संपूर्ण जिले के जिला कमिटी सदस्य, आमंत्रित जिला कमिटी सदस्य भाग लेंगे। जबकि बैठक में महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, किसान नेता ललन कुमार, मजदूर नेता उपेंद्र राय, छात्र नेता लोकेश एवं सुनील, युवा नेता रौशन कुमार, आसिफ होदा, कर्मचारी नेता हरिकांत झा, समेत बतौर अतिथि पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कॉ धीरेंद्र झा मौजूद रहेंगे।
माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र ने बताया कि ताजपुर में भाकपा माले एवं जन संगठनों की मजबूत होती स्थिति के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया है। इससे पार्टी एवं संगठनों को मजबूती मिलेगी। साथ ही आंदोलन को भी गति मिलेगी।
बैठक की सफलता को लेकर 20 जनवरी को सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. एजाज, मो. कयूम, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, जीतेंद्र सहनी आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया।
149 total views, 1 views today