प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। भाकपा माले ने गिरिडीह जिला के हद में सोनवाडीह में आदिवासियों की जमीन लूटने के लिए बीते 14 दिसंबर को हुई फायरिंग मामले का कड़ा विरोध करते हुए इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान किया है।
इस बाबत पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव तथा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि, इस घटना ने एक बार फिर से झारखंड में कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा कर दिया है।
वक्ताओं ने कहा कि, आदिवासियों सहित अन्य कमजोर तबकों के अधीन की जमीन को लूटने के लिए इन दिनों भू-माफिया किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे लुटेरों पर कानून का कोई भय नहीं दिख रहा, इसलिए अब जनता को खुद ही आगे आना होगा।
नेताद्वय ने कहा कि, रहिवासियों को अपने हक-अधिकार और जमीन बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने आदिवासियों की जमीन लूटने के लिए हुई फायरिंग मामले की जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सोनवाडीह के रहिवासियों से संगठित होने की अपील की। साथ ही कहा कि, अब आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।
माले नेता यादव ने यह भी कहा कि, उनके संगठन की ओर से एक जांच टीम मामले से संबंधित जानकारी हासिल कर रही है। किसी भी सूरत में आदिवासियों की जमीन रंगदारी पूर्वक या अपराधियों के बलबूते हड़पने की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित आगामी 18 दिसंबर को कॉमरेड विनोद मिश्र के स्मृति सह संकल्प दिवस के दिन इस मुद्दे पर भी आंदोलन की बात कही और रहिवासियों से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
159 total views, 1 views today