भाकपा माले का सम्मेलन संपन्न

विजय कुमार साव/गोमियां/(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित यूनियन कार्यालय में भाकपा माले का सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले नेता कशी नाथ महतो (Bhakpa Male Leadar Kashinath Mahato) ने की।
ललपनियाँ स्थित बिरसा मुंडा चौक यूनियन कार्यालय में 9 मार्च को भाकपा माले का सम्मेलन आयोजित किया गया। गोमियां प्रखंड कमेटी की बैठक में अध्यक्षता कर रहे माले नेता काशी नाथ महतो ने कहा कि किसान आंदोलन के सौ दिन बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रही है। भाजपा सत्ता के नशे में बिल्कुल चूर हो चुकी है। किसान इसका जवाब माकूल समय पर देंगे।
माले नेता जगलाल सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है ।किसान तो पहले से ही 3 काला कृषि कानून रद्द करने के लिए आंदोलनरत है। दूसरी तरफ देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार सरकारी कंपनियों को कॉरपोरेट घरानों के हाथो बेच रही है। रोजगार के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी 14 मार्च को गोमियां प्रखंड कमेटी का सम्मेलन आहूत की गई है। पार्टी में सर्वप्रथम पार्टी के सदस्यों के नवीनीकरण का कार्य करने के अलावा पार्टी में नए सदस्यो का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
महिला नेत्री शोभा देवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। आए दिन महिलाओं के साथ अनहोनी घटना घटती रहती है। आगामी 14 मार्च को पार्टी के प्रखंड सम्मेलन में इन सवालों को लेकर प्रस्ताव पारित कर आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर उमेश राम, मोहन प्रसाद ठाकुर, राजू रजक, सामूदास मुंडा, भोला सिंह, विशाल कुमार, तारा देवी, सोलिता देवी, धीरज पासवान, नवीन कुमार नायक, जयनंदन महतो, बाबूचंद मांझी आदि बैठक में शामिल थे।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *