प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह मे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल को पार्टी की 54वीं वर्षगांठ मनाते हुए सभी ब्रांच कार्यालयों में झंडा फहराया। इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर फासीवाद के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लिया।
पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से जारी किए गए आह्वान का सामूहिक पाठ भी किया गया। ऐसे ही एक कार्यक्रम में गिरिडीह सदर प्रखंड के हद में रानीडीह में भाग लेते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड राजेश यादव ने कहा कि, बीते 54 वर्षों के दौरान हर तरह के दमन-उत्पीड़न को झेलते हुए भाकपा माले ने मौजूदा मुकाम हासिल किया है।
पार्टी के शहीद और दिवंगत अनगिनत साथियों के त्याग और बलिदानों का इसमें सबसे बड़ा योगदान है। हम उन्हें भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि मेहनतकश मजदूर-किसानों और शोषित वंचित तबके के लोगों के सम्पूर्ण हक-अधिकारों के लिए पार्टी की लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी।
कॉ यादव ने कहा कि, देश में मौजूदा मोदी शासन तानाशाही का ही दूसरा स्वरूप है। इस शासन ने देश में नफरत का माहौल खड़ा कर दिया है। आमजनों को जिंदगी के जरूरी सवालों से विमुख करने की लगातार साजिशे हो रही है।
देश के संविधान और लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है और जनता के लिए लड़ने वाली ताकतों को दबाने की खुलेआम कोशिश भी की जा रही है। ऐसे में इस शासन को उखाड़ फेंकना जरूरी है। उन्होंने रहिवासियों से भाकपा माले द्वारा पार्टी स्थापना दिवस पर किए गए आह्वान के अनुसार फासीवादी शासन के विरुद्ध एकजुट संघर्ष तेज करने का संकल्प लेने की अपील की।
सभा के अंत में सबों ने पार्टी की केंद्रीय कमेटी द्वारा स्थापना दिवस पर जारी किए गए सर्कुलर का सामूहिक पाठ करते हुए फासीवाद के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।
मौके पर जोनल सचिव कॉ मनोज कुमार यादव, पंचायत प्रभारी लालजीत दास, ब्रांच सचिव सिकंदर दास, कुलदेव मंडल, दिनेश यादव, बिरेंद्र ठाकुर, भोला दास, बलदेव रविदास, रोहित दास, रामजी दास, पिंटू दास, दीपक दास, सुरेंद्र दास, नकुल दास, अशोक दास, किसुन दास, रामावतार दास, पूरन दास, महावीर दास, झारखंडी दास, सीताराम दास, डिस्को दास सहित कई अन्य मौजूद रहे।
162 total views, 1 views today