लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित कर रहा एमओ-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur) के हद में सरायरंजन प्रखंड (Sarairanjan Block) के
गंगापुर के डीलर रामविलास साह द्वारा लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किया जा रहा है। इसके खिलाफ एक दिसंबर को इनौस प्रखंड सचिव सह भाकपा माले नेता मनोज राय के नेतृत्व में गंगापुर से जुलूस निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 जाम कर सभा किया गया।
सभा की अध्यक्षता मनोज राय ने की। यहाँ भाकपा माले के नंदू महतो, विजय दास, राजा कुमार, विजय महतो, होने कुमार, कविता देवी, ननकी राय, बविता देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी आदि ने किया। माले नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ गंगापुर पंचायत नहीं बल्कि प्योर सरायरंजन प्रखंड एवं समस्तीपुर जिला स्तरीय समस्या है। नेताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। अंत में गगनभेदी नारे के बीच एमओ का पूतला फूंका गया। जुलूस व् सभा का नेतृत्व माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।
264 total views, 1 views today