पार्टी कार्यालय में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक संपन्न

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में 13 नवंबर को भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

माले प्रखंड कमेटी बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कॉमरेड उमेश राम ने किया। इस अवसर पर भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमेटी द्वारा झारखंड राज्य को अलग करने वाले शहीद आंदोलनकारीयो को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रखंड कमेटी सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड राज्य गठन का 21 वर्ष बीत गए, परंतु झारखंड के लोग आज भी दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं। राज्य गठन के लिए संघर्ष इसलिए किया गया था, कि यहां के आदिवासी मूलवासी लोगों को उनका हक और अधिकार मिले।

आज राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री (CM) होते हुए भी आदिवासियों की हालत बद से बदतर हो गई है। यादव ने कहा कि झारखंड में आज तक स्थानीय नीति नहीं बन पाई। झारखंड सरकार बार-बार नियुक्ति की घोषणा कर रही है, किंतु नियुक्ति देने में विफल हो चुकी है।

राज्य में शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई के बजाय योजनाओं एवं स्कूल ड्रेस बांटने के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है। राज्य में 15 वर्षों से गैरमजरुआ जमीन का रसीद कटना बंद है।

झारखंड सरकार से इन्हीं सब सवालों एवं मांगों को लेकर 14 नवंबर को राजभवन रांची में जन कन्वेंशन आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। प्रखंड सचिव ने अपील कर जन कन्वेंशन को सफल करने की बात कही। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, मनोवर राय, नासिर राय सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *