विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड कमेटी की बैठक ललपनियाँ स्थित बिरसा चौक में आयोजित किया गया।
बैठक में संयुक्त रूप से मोदी (Modi) के कंपनी राज के खिलाफ व लोकतंत्र संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया।
भाकपा माले की बैठक 19 सितंबर को ललपनियाँ स्थित बिरसा चौक में माले नेता जगलाल सोरेन एवं काशी नाथ महतो की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक शुरू होने से पूर्व पार्टी के केंद्रीय नेता एवं पार्टी के मुखपत्र लोक युद्ध के संपादक कॉमरेड बृज बिहारी पांडेय के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर माले नेता जगलाल सोरेन एवं काशीनाथ महतो ने कहा कि मोदी के कंपनी राज के खिलाफ व लोकतंत्र संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि आगामी 27 सितंबर को भारत बंद रहेगा, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है। हमारी पार्टी किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन करती है। कहा गया कि इस बार का भारत बंद इतिहास के पन्नों पर दर्ज किया जाएगा।
गोमियां प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 8 माह से ज्यादा दिन से तीन काले कृषि कानून को रद्द करने के लिए संघर्ष चल रहा है। केंद्र सरकार को किसानों का कोई परवाह नहीं, बल्कि उल्टे दमन का रास्ता केंद्र सरकार अपना रही है।
उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घरानों के हित में चार लेबर कोड, श्रम कानून संशोधित कर सारे ट्रेड यूनियन का अधिकार छीन लिया गया हैं। जनता महंगाई से परेशान हो चुकी है यादव ने कहा कि किसान विरोधी अध्यादेश लाने के खिलाफ 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है।
हमारी पार्टी बंद का समर्थन करती है। मौके पर सामु दास मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, चोवा प्रजापति, जय मंगल प्रसाद, मनोज कुमार, नवीन लाल नायक, विजय पांडेय, रविदास आदि उपस्थित थे।
155 total views, 1 views today