बाजार क्षेत्र में 9 बजे रात्रि से सुबह 6 बजे तक ही चले व्यवसायिक वाहन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कल-कारखाना विहीन समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड का जीवन रेखा विस्तृत ताजपुर बाजार ही है। बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर के पूर्वी छोर, वैशाली के पूर्वी एवं उत्तरी छोर, समस्तीपुर के पश्चिमी छोर समेत पूसा, मोरवा, सरायरंजन, पटोरी आदि क्षेत्रों का मुख्य बाजार ताजपुर होने के कारण यहां भीड़ लगना स्वाभाविक है।
आजकल ताजपुर- बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत माला का सिक्स लेन सड़क का निर्माण में लगे सैकड़ों हाईवा, बड़े-बड़े ट्रक, ट्रेक्टर आदि नेशनल हाईवे राजधानी चौक से ताजपुर-पूसा की सड़क से बूढ़ी गंडक नदी से उजला बालू लेकर गुजरती रहती है। समस्तीपुर शहर में नो इंट्री के कारण कर्पूरी ग्राम रैक पोइंट से समस्तीपुर-ताजपुर रोड के मोतीपुर जर्जर बाईपास से गुजरती है। इन वजहों से पूरा ताजपुर बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।
ताजपुर वासी न समय पर कहीं आ-जा सकते है और न ही बच्चे को समय पर विद्यालय पहुंचा या वापस ला सकते है। ट्रक- हाईवा से उड़ता मिट्टी-बालू का धुलकण भी राहगीरों का चलना दुश्वार कर दिया है।
इस आशय से संबंधित आवेदन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा एवं आरवाईए प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक(एसपी), अनुमंडलाधिकारी(एसडीओ), ताजपुर बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष बंगरा एवं ताजपुर आदि को देकर ताजपुर बाजार क्षेत्र में सिर्फ रात्री 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही व्यवसायिक वाहन चलाने, जर्जर मोतीपुर बाईपास का निर्माण करने, शाहपुर बघौनी से रहीमाबाद होते नेशनल हाईवे तक एक और बाईपास सड़क का निर्माण करने की मांग की है।
30 total views, 30 views today