थूक कांड के आरोपी पर कार्रवाई को लेकर सभी पार्टी को संघर्ष करना चाहिए-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में भाकपा माले ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महाजुटान रैली में भाग लेने की अपील ताजपुर वासियों से की।
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 21 फरवरी प्रखंड मुख्यालय से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जिसमें सभी गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, आवास सूची में नाम जोड़ने, भूमिहीन को वासभूमि एवं सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा देने, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, महिलाओं को 3 हजार रूपए देने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन की राशि 3 हजार रूपए करने, प्रति यूनिट 15 किलो राशन देने, स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मी का दर्जा देने आदि मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए जुलूस ताजपुर बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर राजधानी चौक पर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर समेत मानवता को शर्मशार करने वाली घटना थूक कांड के आरोपी बीडीओ गौरव कुमार पर जिलाधिकारी एवं सरकारी पूर्व समझौतानुसार कार्रवाई करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
माले नेता ने ताजपुर के तमाम राजनीतिक दलों, संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से थूक कांड के लिए न्याय की मांग को लेकर संघर्ष का रूख अख्तियार करने की अपील की। मौके पर नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, मो. कयूम, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, रवींद्र राय, मुकेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today