विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां(Gomiya) प्रखंड के हद में गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीपीआई (एम) का प्रतिनिधि मंडल कोविड-19 अस्पताल निर्माण के लिए चिकित्सा प्रभारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एच बारला से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी सदस्य कॉ श्याम सुंदर महतो, जिला कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास एवं गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने मिलकर कोविड-19 के इलाज के लिए चिकित्सा व्यवस्था की मांग की और कहा घनी आबादी वाले गोमियां में कोविड-19 अस्पताल का निर्माण बहुत ही आवश्यक है। गोमिया में 24 चिकित्सकों का पद स्वीकृत है, लेकिन मात्र 4-5 चिकित्सक के भरोसे ही यह अस्पताल चल रहा है। इस कारण जरुरतमंद मरीजों का इलाज भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा प्रभारी से मांग किया कि दवा की कमी मरीज को ना हो। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को तत्पर रहने की आवश्यकता है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बारला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए सभी विषयों पर विशेष पहल की जाएगी।
200 total views, 2 views today