विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। माकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो से जुड़े मांग पत्र प्रखंड गोमियां के विकास पदाधिकारी को सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बीडीओ को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया गया।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड में व्याप्त जन समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) गोमियां प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को 2 फरवरी को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर एवं राज्य कमेटी सदस्य कॉ श्याम सुंदर महतो ने किया। माकपा के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड व अंचल क्षेत्र में जनता की अनेकों समस्याएं व्याप्त है।
उन्होंने कहा की वर्ष 2020 में ही झारखंड सरकार (State Jharkhand) के भू राजस्व विभाग से गैरमजरूआ जमीन की रुकी हुई रसीद निर्गत करने हेतु आदेश जारी हुआ है। बावजूद इसके लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक अंचल में गैरमजरूआ जमीन का रसीद नहीं कट रहा है।
साथ-साथ अंचल के अंतर्गत जमीन संबंधी ऑनलाइन करने में अनेकों समस्याएं आ रही है। जिसे लेकर गोमियां अंचल की जनता काफी परेशान है।
आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत ओएनजीसी, आईईएल, सीसीएल, टीटीपीएस लालपनिया के विस्थापितों के मुआवजा से संबंधित आज भी समस्या व्याप्त है। वर्तमान समय में पिछले अगस्त माह से ग्रीन कार्डधारियों का राशन आवंटन नहीं होने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिला है। इस कारण आज हजारों की संख्या में ऐसे परिवार हैं जो राशन के अभाव में तीन टाइम भोजन नहीं कर पा रहे है।
मांग पत्र सौंपने के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपरोक्त जन समस्याओं के समाधान हेतु अगर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में हमारी पार्टी के नेतृत्व में एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर माकपा नेता विनय महतो, लखन महतो, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, योगेन्द्र प्रजापति, अजय कुमार, गौतम पांडेय, टेकलाल गोस्वामी, शंकर प्रजापति, शंकर यादव, भीम महतो, पुरन मांझी, सुगन यादव, अश्विनी कुमार, चमन प्रजापति समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today