विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के गोमियां रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक को धनबाद रेल प्रबंधक के नाम माकपा प्रतिनिधि मंडल ने दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। सीपीआईएम ने कुछ कार्यों के लिए रेल महकमा का आभार व्यक्त किया।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा पूर्व में सौपें गये मांग पत्र पर कुछ विकास के कार्य हुए हैं। इसके लिए गोमियां की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को माकपा बोकारो जिला कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास के नेतृत्व में धनबाद मंडल रेल प्रबंधक के नाम दस सूत्री मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया।
मांग पत्र में गोमियां रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का निर्माण, स्टेशन को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण, नाली ढक्कन सहित निर्माण, कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, गोमो चोपन एवं गोमो बरकाकाना गाड़ी का पुराने दिनों की तरह परिचालन, आदि।
जबलपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन का पुराने समय की तरह आवागमन, गोमियां रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण, स्टेशन में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं वेटिंग रूम का निर्माण की बात कही गयी है।
प्रतिनिधि मंडल में जिला कमेटी सदस्य (सीपीआईएम) प्रदीप विश्वास, गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार, शंकर प्रजापति,अजय कुमार, भोला स्वर्णकार, शुगन यादव, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, अजय ठाकुर आदि शामिल थे।
219 total views, 1 views today