विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड कार्यालय में जनहित के मामलों को लेकर 15 अक्टूबर को सीपीआई (एम) ने मांग पत्र सौंपा।
सीपीआई (एम) के प्रखंड सचिव राकेश कुमार की अगुवाई में ज्वलंत मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव ने कहा कि सरकार संसदीय नियमों को ताक में रखकर किसान विरोधी बिल पास किए हुए है। उसे वापस लिया जाए। देश में मजदूरों के विरोध में श्रम कानून को लागू किया गया है। उन्होंने कोयला कंपनी से क्षेत्र में कमर्शियल माइनिंग को रद्द करने की मांग की। साथ हीं लॉकडाउन में आयकर की सीमा से बाहर प्रत्येक व्यक्ति को 6500 रुपए भत्ता देने की मांग की। प्रेषित मांग पत्र में आदिवासियों और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार जैसे जघन्य अपराध पर निगरानी करने की मांग की गई। सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने,गैरमजरूआ जमीन रसीद काटने की बात कही गई।
मौके पर सीपीआई एम राज्य सचिव मंडल सदस्य राम चंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो, जिला कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, अजय कुमार नायक, भोला यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today