विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block)के हद में साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद (Iftekhar mahmood) ने सर्द ऋतु में जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
झारखंड आंदोलनकारी भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने 14 दिसंबर को साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में सैकड़ों जरूरतमंद एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान भाकपा नेता ने कहा कि कमजोर तबके के लोगों की मदद करना सौभाग्य की बात है। सभी को मिलकर समाज सेवा से जुड़े लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है। जिससे जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में पहल करना समाज के लिए प्रेरणा होगी। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल सचिव सोमवार मांझी, सहायक अंचल सचिव देव आनंद प्रजापति, अफजल दुर्रानी, बद्री मुंडा, पूर्व मुखिया मालती देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे।
325 total views, 1 views today