फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। सीपीआई के प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने एक नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न टोले मोहल्लों में चुनावी दौरा किया तथा नुक्कड़ सभा किया। जिसमें जरीडीह प्रखंड के हद में बारू, बहादुरपुर, बाराडीह जैना बस्ती, बालीडीह, जैनामोड मे दौरे के साथ चुनावी सभा भी की।
मौके पर प्रत्याशी महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आम लोगों का आशा भरोसा टूट गया है। क्योंकि वे सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वायदे किए। अभी तक कुछ भी पूरा नहीं किया गया। इससे पूर्व रघुवर सरकार की 5 साल की कार्य शैली में सिर्फ अच्छा दिन कहने को मिला। देखने के लिए आदमी की नजरें तरस गई। आप सबों को सीपीआई भरोसा दिलाती है कि बेरमो उपचुनाव में आगामी 3 नवंबर को दो नंबर का बटन दबाकर हमें विजय बनावे हम सदा आप लोगों के साथ रहेंगे और जो भी वादे हमने किए वह सारे पूरा करके दिखाएंगे।
कार्यालय संवाददाता/
418 total views, 1 views today