तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- ब्रहमदेव
* विधायकों पर पुलिसिया हमला के लिए मुख्यमंत्री माफी मांगे- सुरेन्द्र
* सांस्कृतिक टीम दस्तक के कार्यकर्ता ढ़ोल-नगाड़े लेकर उतरे सड़क पर
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। विशेष सशस्त्र बल विधेयक वापस लेने, विधानसभा में विधायकों पर पुलिसिया हमला, लोकतंत्र को कलंकित करने के जिम्मेवार मुख्यमंत्री (CM) से माफी मांगने, किसान विरोधी तीनों कानून, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार भाकपा माले (Bhakpa Male), अखिल भारतीय किसान महासभा, एक्टू समेत अन्य दलों एवं संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के अवसर पर 26 मार्च को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) बाजार क्षेत्र के गांधी चौक की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बाजार क्षेत्र का नारे लगाकर भ्रमण किया।
कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नेशनल हाईवे -28 को जाम कर दिया। इससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया। इस दौरान जसमा से जुड़े नाट्य- गायन- वादन टीम दस्तक के कार्यकर्ताओं ने होली- जोगिरा सड़क में गाकर जाम में फंसे राहगीरों का मनोरंजन किया।
मौके पर बीच सड़क पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने संबोधित किया। यहां शंकर सिंह, बासुदेव राय, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० अबुबकर, रंजू कुमारी, रतन सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, रामउदगार राय, कुशेश्वर शर्मा, सुखदेव सिंह, अमर कुमार, जवाहर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, पलटन साह, मनोज कुमार सिंह, विनोद शर्मा, मोतीलाल सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, अनीता देवी समेत भाकपा के विन्देश्वर राय, शंकर राय, राम प्रीत पासवान, भाकपा के अरविंद कुमार, नन्दकिशोर पासवान आदि ने संबोधित किया। इस दौरान 8 बजे सुवह से 1 बजे तक करीब 5 घंटे नेशनल हाईवे बंद रहा। जाम में फंसे लोगों के लिए भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पेयजल की व्यवस्था किया था। बंद के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बंद को ताजपुर में पूर्णरूपेण सफल बताते हुए ताजपुर वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
398 total views, 1 views today