सफल रहा पुलिस-पब्लिक और मिडिया संवाद
मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय (Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) के आदेशानुसार शहर के लगभग सभी पुलिस स्टेशनों में प्रति माह के अंतिम शनिवार को पुलिस पब्लिक और मिडिया से संवाद बढ़ाने की मुहिम शुरू की गई है।
इस मुहिम के तहत आर सी एफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों के आलावा स्थानीय पब्लिक और पत्रकार मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर सी एफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बाला साहेब घावटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास दतीर, रविंद्र मोहिते, संतोष गावशेट्टे और श्याम बंसोड़े के अलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पुलिस पब्लिक और मिडिया (Police Public and Media) के बीच की दूरियों को कम करने व संबंधों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने इस मुहिम कि शुरूआत की है। इस मुहिम के जरिए लोगों में जागरुकता और बेहतर संबंध बनाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जायेगा।
इतना ही नहीं 18 जून को शुरू हुए इस मुहिम से आपसी तालमेल और भाईचारा का भी संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है, जो कि मुंबई आयुक्तालय (Mumbai Commissionerate) की हद में आने वाले सभी पुलिस स्टेशनों के लिए लागू होगा। फिलहाल इस मुहिम में हर माह के अंतिम शनिवार को पुलिस-पब्लिक और मिडिया कर्मियों के बीच क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय के इस मुहीम को चौतरफा प्रतिसाद मिल रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि मुहीम की सफलता को देखते हुए धीरे-धीरे मुंबई के बाद अन्य शहरों व पुरे राज्य में इसका विस्तार किया जायेगा।
221 total views, 1 views today