वृक्ष बिजली पोल पर गिरने से गाय मरणासन्न

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। जल्दबाजी में चोरी से काटा जा रहा सरकारी पेड़ गिरा बिजली पोल पर। पोल टूटकर गिर गया बगल में बंधे गाय पर। गाय छटपटाती रही लेकिन बिजली का नंगा तार लगातार स्पार्क करने के कारण लोगों की गाय को बचाने जाने का साहस नहीं हो रहा था। यह हृदयविदारक खेल घंटों चलता रहा। बिजली काटने के लिए दर्जनों बार विभाग के जेई को फोन किया गया लेकिन जेई ने फोन नहीं उठाया। स्थानीय रहवासियों ने बास-बल्ले की सहायता से किसी तरह गाय को पोल के नीचे से निकाला। मवेशी चिकित्सक को बुलाकर गाय का ईलाज कराई जा रही है। बतौर चिकित्सक गाय की बचने की संभावना कम है।
मामला ताजपुर पंचायत के हद में मोतीपुर एन एच किनारे वार्ड-10 स्थित पोस्ट आफिस के पास 18 अक्टूबर का बताया जाता है। गौ पालक भोला शर्मा ने घटना की जांच कर जेई समेत अवैद्ध रूप से वृक्ष काटवाने वाले समेत तमाम दोषियों पर कारबाई की मांग की है। भाकपा माले सह किसान नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इमरजेंसी में फोन करने पर फोन न उठाना जेई की मनमानी रवैया है। तार गाय पर गिरा, आदमी दौड़कर भाग गये। यदि नहीं भागते तो और भी बड़ी हादसा हो जाता। इसके जिम्मेवारी जेई की है। जेई अपने कार्य पद्धति में सुधार लाए वरना भाकपा माले आंदोलन करेगी।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *