हत्या में प्रतियुक्त औजार हुआ बरामद
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। ओरदाना गांव के उपेंद्र महतो हत्या कांड को पेटरवार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे देवशरण महतो को भादवी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है।
पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि अवैध संबंध के चक्कर में प्रेमी ने प्रेमिका के पति व अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रतियुक्त औजार को भी बरामद कर लिया है। अब जेल के सलाखों के पीछे है।
पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना गांव के मुख्य चौक स्थित मकान के छत पर गहरी नींद में सोए हुये चचेरा भाई उपेंद्र महतो (45) की हत्या करने वाले देवशरण महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर, तेनुघाट जेल भेज दिया है। हत्यारे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गये कुदाल एवं चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपी देवशरण ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था। इस मुद्दे पर कई बार तकरार भी हो चुकी है। बकौल आरोपी सोमवार की रात उपेंद्र महतो (मृतक) खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया, तो देर रात वह भी कुदाल और चाकू लेकर छत पर गया। उसके सोने के बाद उसने कुदाल से उपेंद्र के गर्दन पर जोरदार वार किया और उसके मरने के बाद गुप्तांग को भी चाकू से अलग कर दिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने ‘जगत प्रहरी’ को विशेष मुलाकात में बताया की इस हत्या कांड के आरोपी को पकड़ने के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपी को खदेडकर चिनियागाढ़ा नामक स्थल से गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया।
327 total views, 1 views today