आई कैंप में 110 लोगों ने कराई जांच, 32 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Verma MLA Kumar Jay mangal) ( उर्फ अनूप सिंह के सहयोग से 25 फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में विशेष नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया गया। भगवान महावीर ‘आई केयर’ सह भगवान महावीर हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर रांची इकाई द्वारा आयोजित जांच-शिविर में अंगवाली, पिछरी, बेहरागोडा, चलकरी, खेतको आदि पंचायतों के महिला, पुरूष, वृद्ध आदि ने अपने नेत्रों की जांच कराई।
पूज्य तपस्वी जयंत मुनी सेवा-ट्रस्ट के प्रोजेक्ट इंचार्ज हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने बताया कि 25 फरवरी को कुल 110 लोगों ने पंजीयन कराके अपनी आंखों की निःशुल्क जांच कराई। उन्होंने बताया कि नेत्रों की जांच टेली ओफ्थल्मोलॉजी विधि से की गई। इस क्रम में 32 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये। जिनकी कोविड-19 जांच के उपरान्त ही नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र-जांच टीम में डा सौरव गुप्ता, मो नौशाद, महेश जैन एवं सहयोगी दुबराज महतो आदि शामिल थे। मौके पर कांग्रेस के पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, विधायक कार्यालय के अभय ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, वरीय प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा, बरुण मिश्रा, गुलाम मुस्तफा, चमन सोरेन, सुरेश रविदास, धर्मेन्द्र कपरदार, शांति देवी, दीपक रजवार, रसीद अहमद सहित गुजराती समाज के राजू ओरा, हितैश कोठारी, जयेश मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
495 total views, 1 views today