आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से 15 स्कूलों में लगा वाटर प्यूरीफायर

फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद और इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन की डॉ चित्रा सिंह ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से 2 जनवरी को 15 स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगवाये।

डॉ नम्रता ने स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) लगाये जाने को लेकर बिहार की राजधानी पटना के कई स्कूलों का सर्वे किया। उन्होंने बताया कि डॉ चित्रा ने उन्हें स्कूलों का चयन कर वहां वाटर प्यूरीफायर लगाने के लिये कहा था, जिससे स्कूली बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिये मिल सके।

डॉ नम्रता ने बताया कि पहले चरण के तहत 15 स्कूलों का चयन किया गया, जहां वाटर प्यूरीफायर लगाये गये। उन्होंने बताया कि गांधी हाई स्कूल, मिडिल स्कूल कुरकुरी, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मिडिल स्कूल संपतचक, मिडिल स्कूल दरियापुर, गर्ल्स मिडिल स्कूल करबिगहिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगीपुर, आदि।

श्रीराम गोविंद हाई स्कूल परसा, मिडिल स्कूल सिमरा, नारी गुंजन स्पेशल स्कूल, मिडिल स्कूल सिपारा, उत्क्रमित सेकेंडरी स्कूल धनकी, मिडिल स्कूल खगौल, उत्क्रमित मिडिल स्कूल नाथपुर और उत्क्रमित मिडिल स्कूल एतवारपुर में प्रथम चरण के तहत वाटर प्यूरीफायर लगाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अगले चरण में कई स्कूल में प्यूरीफायर लगाये जायेंगे। डॉ नम्रता ने स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगाये जाने पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, डॉ चित्रा को साधुवाद दिया है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस नेक पहल के लिये डॉ नम्रता आनंद, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और डॉ चित्रा सिंह का शुक्रिया अदा किया है।

यहां डॉ नम्रता ने बताया कि अच्छी सेहत के लिए पीने के पानी को शुद्ध रखना बहुत जरूरी है। पीने का सुरक्षित पानी मिलना आज सबसे बड़ी चुनौती है। आजकल पीने के पानी में फर्टिलाइजर और केमिकल भी काफी भारी मात्रा में पाए जाने लगे हैं।

इन्हें साफ करने के लिए आपके पास बढ़िया क्वालिटी का वॉटर प्यूरीफायर होना चाहिए। अशुद्ध पीने के पानी से हम अनजाने में कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। आजकल पॉल्यूशन और पेस्टिसाइड के कारण ज्यादातर पीने के पानी में घुली हुई अशुद्धियां पाई जाती हैं।

इन्हें साफ करने के लिए हम लोगों ने बढ़िया क्वालिटी के वाटर प्यूरीफयर लगावायें है। यह आपके पानी से पेस्टिसाइड, हैवी मेटल साफ करने के अलावा बैक्टीरिया और वायरस को भी मारता है।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *