पीएम के मन की बात से तरक्की की राह पर देश-सांसद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अक्टूबर माह के अंतिम रविवार 29 अक्टूबर को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बोकारो के सेक्टर वन स्थित आवासीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संबोधन को माइक्रो वेव पर सुनने का काम किया।

इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए अभियान का ही प्रतिफल है कि देश आज तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि खड़ी उत्पादों की बिक्री आज की तारीख में सभी तरह के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है।

दूसरी तरफ देश में खेल के प्रति माहौल को इतना सुगम बनाने काम मोदी सरकार ने किया है, जिससे 10 वर्षों के दरम्यान ही परिणाम स्वरूप एशियन पैरा खेलों में भारत के पदक तालिका बयान कर रही है। कहा कि आज तक ऐसी उपलब्धि नहीं रहा जिसे देश के युवाओं ने कर दिखाया है।

सांसद ने प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के अभियान को स्थानीय स्तर पर अमली जामा पहनाने का आह्वान किया है, जिससे स्थानीय कारीगरों और व्यवसायी वर्ग लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रकाश सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, पप्पू श्रीवास्तव, राजीव कंठ, विद्या सागर सिंह, अखिलेश महतो, अनिल सिंह, विनय आनंद, वी बी एल श्रीवास्तव, ए के वर्मा, रविंद्र सिंह, नीरज कुमार, लालन चौधरी, मिर्गेंद प्रताप सिंह, बैधनाथ प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, इंद्र कुमार झा, मनोज मुखिया, उमेश पासवान, धनंजय चौबे, संजय कुमार, मनीष पांडेय, आदि।

विशाल कुमार, राम सुमेर सिंह, मोंटी कुमार, दारा सिंह, नागेंद्र पूरी, सक्षम सिंह, चंदन सिंह, मंजीत सिंह, हर्ष सिंह, शंकर दुत्ता सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित होकर सांसद के साथ साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

 133 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *