जंगल का लाभ उठाकर नक्सली चंचल फरार
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नक्सलीयों के खिलाफ चलाये गये सर्च अभियान में झुमड़ा क्षेत्र से बोकारो पुलिस व् सीआरपीएफ ने नक्सलीयों द्वारा छोड़े गये देशी बंदूक बरामद किया है। साथ हीं नक्सलियों द्वारा छोड़े गये अन्य सामग्री को तहस नहस कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर बीते 25 अप्रैल को नक्सलियों के खिलाफ बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में जिला पुलिस सहित सीआरपीएफ तथा विभिन्न थानों के थाना प्रभारी शामिल थे।
बताया जाता है कि बीते 25 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी झुमड़ा क्षेत्र में छिपा है। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ तथा जिला पुलिस की चार टीम बनाई गई। टीम छापामारी के लिए ललपनिया से जागेश्वर बिहार थाना के जंगल की ओर जा ही रही थी कि लालगढ़ टोला लइयोगढ़ा के जंगल से अचानक फायर हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वी. एन सिंह ने 26 अप्रैल को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल और उसके साथी झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में छिपा है। इसी आधार पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जंगल से फायर के बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए नक्सली चंचल व् उसका साथी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया। मौके पर घटनास्थल से पुलिस को एक देसी मजल लोडिंग भरठुआ बंदूक बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 26 अप्रैल को सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा के नेतृत्व में चलाये गये सर्च अभियान में झुमड़ा की जंगलो से नक्सलियों द्वारा रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि के लिए स्थापित किया गया सामग्रियों को नष्ट कर दी गई।
बताया गया कि सर्च अभियान में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन चार्ली कंपनी के सहायक समादेष्टा प्रभात कुमार, झारखंड जगुआर एजी 15 के पुलिस निरीक्षक जगदेव पाहन तिर्की, गोमियां पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर कुमार, रहावन ओपी प्रभारी जयप्रकाश एक्का, चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर तथा जिला पुलिस बल के सशसत्र जवान शामिल थे।
एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई की जा रही है और नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी में पुलिस को कई अहम सुराग मिला है, जिसे टेक्निकल टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी की संभावना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही साथ पुलिस टीम द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाई जा रही है।
102 total views, 1 views today