मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

त्रुटि रहित मतगणना आयोग की प्राथमिकता-अपर नगर आयुक्त
प्रहरी संवादाता/बोकारो। बेरमो (Bermo) विधानसभा उप चुनाव के बाद मतगणना के दौरान मतों की गिनती में कोई चूक ना हो इसके लिए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। प्रशिक्षक कोषांग की ओर से 7 नवंबर को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 2/सी, बोकारो स्टील सिटी में मतगणना कर्मियों के साथ एआरओ, आरओ एवं पोस्टल बैलेट के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।
आगामी 10 नवंबर को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी -सह-चास के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मतगणना कार्य में संयम और सहनशीलता की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रुटि रहित मतगणना चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कई तरह के इंतजाम किया गया हैं। मतगणना में 17 टेबल लगाए गए हैं।
यहाँ प्रशिक्षकों ने बताया कि मतगणना के दौरान सबसे पहले कंट्रोल यूनिट का प्रपत्र 17 सी का मिलान करना है। फिर प्रपत्र में अंकित व कंट्रोल यूनिट में डाले गए मत की समानता आवश्यक है। साथ ही ग्रीन पेपर सील, विशेष टैग संख्या और मतदान केंद्र के पता से भी कंट्रोल यूनिट का मिलान करना है। इसके अलावे मत संख्या में दर्ज मतदान केंद्र बार डाले गए मतों की संख्या को कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित होने वाले अभ्यर्थी बार मत संख्या भी मैच करना है। हर हाल में कंट्रोल यूनिट को प्रत्याशी अथवा चुनाव अभिकर्ता अथवा गगन अभिकर्ता के समक्ष ही खोलना है। मतगणना के पश्चात अलग-अलग प्रत्याशियों को प्राप्त मत की संख्या को प्रपत्र 20 में भरने के पश्चात उसे आरओ के समक्ष प्रस्तुत करना है। निर्वाची पदाधिकारी के संतुष्ट होने के पश्चात परिणाम को ऑनलाइन इंट्री तथा घोषणा की औपचारिकता पूर्ण की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *