पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतगणना का कार्य संपन्न

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) मुख्यालय चाईबासा के जगन्नाथपुर रस्सेल विद्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर दूसरे चरण की मतगणना का कार्य 22 मई को संपन्न हो गया। मतगणना की शुरुआत गुवा पूर्वी व पश्चिम, मेघाहातुबुरु उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के बूथों से प्रारंभ किया गया।

जानकारी के अनुसार नोवामुंडी भाग एक व भाग दो जिला परिषद (District Council) सदस्य के अलावा 18 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों के लिये मतगणना का कार्य किया गया।

सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र (Counting Center) के अंदर व बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। जिला उपायुक्त के आदेशानुसार ड्रोन से पूरे क्षेत्र की फोटोग्राफी कर नजर रखी जा रही गई थी। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी थी।

हालांकि, मतगणना स्थल के बगल में मुख्य सड़क होने और मालवाहक वाहनों के परिचालन से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ प्रत्याशियों के समर्थकों के वाहन खडे़ होने से और भी समस्या बढ़ गई, जिससे दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई थी।

वहीं, बीती रात में भारी वर्षा व बादलों के छाये रहने से मौसम काफी ठंडा रहा। जिससे लोगों को भारी राहत मिली। साथ ही मतगणना केंद्र के अंदर चिकित्सा, पेयजल, बिजली, भोजन आदि की सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई, ताकि किसी चीज के लिये लोगों को परेशानी न हो।

बताया जाता है कि मतगणना स्थल पर एसडीओ शंकर एक्का, एसडीपीओ ईकुड़ डुंगडुंग, नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चन्द्र, बीडीओ अनुज बंदो, इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह, महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा आदि मौजूद रहकर विधि-व्यवस्था को संभालते दिखे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गुवा पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व पंचायत समिति सदस्य के नतीजे सराहणीय रहा। गुवा पूर्वी भाग से मुखिया प्रत्याशी चांदमुनी लागुरी एवं गुवा पश्चिमी भाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पद्मिनी लागुरी विजेता रही।

गुवा पूर्वी पंचायत के दो भागों में गुवा पूर्वी वार्ड संख्या एक से आठ तक के पंचायत समिति सदस्य में पुतुल गुच्छाइत, गुवा पूर्वी के ही वार्ड संख्या 9 से 16 पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य में भादो टोप्पो तथा गुवा पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य में रेखा प्रसाद जीत दर्ज की है।

किरीबुरु के मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत मुखिया लिपी मुंडा, मेघाहातुबुरु पश्चिमी पंचायत मुखिया प्रफुलिल्लत ग्लेरिया टोपनो, किरीबुरू पश्चिम से पार्वती किंडो, किरीबुरू पूर्व से मंगल सिंह गिलुवा, किरीबुरू पंचायत समिति सदस्य से पूनम गिलुवा, आदि।

किरीबुरू पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी, मेघाहातुबुरु दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य मुक्ता मुन्डू,मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत समिति सदस्य अनीता पूर्ति, बडा जामदा पंचायत समिति सदस्य ज्योति दास एवं दिरीबुरू पंचायत सदस्य गंगाघर चंतोबा विजेता रहे।

पंचायत सदस्य विजेता प्रत्याशी रेखा प्रसाद के विजय होने पर समर्थकों ने दी बधाई

एक अन्य जानकारी के अनुसार गुवा पश्चिमी पंचायत से पंचायत सदस्य चुनाव जीतने पर रेखा प्रसाद के पक्ष में जोरदार जुलूस गुवा क्षेत्र में देखा गया। विजेता प्रत्याशी रेखा प्रसाद के विजय होने पर पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने हार्दिक बधाई दी है एवं क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर पूर्व पंचायत सदस्य रितेश प्रसाद, राज किशन, राज विशाल, अनिकेत कुमार, शिवम झा, प्रज्जवल सिंह के अतिरिक्त दर्जनों के बीच होली सा माहौल देखा गया।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *