एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में आसन्न बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 19 नवंबर को काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार द्वारा दयानंद सभागार में कक्षा 12वीं के छात्रों का काउंसलिंग सेशन लिया गया।
जानकारी के अनुसार इस सत्र की प्रमुख विशेषता यह रही कि परीक्षा की तैयारी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए प्रत्येक अध्याय को पढ़ने के क्रम में पेंसिल अवश्य रखें और महत्वपूर्ण तथ्यों को रेखांकित किया जाए। कॉपी में अनुक्रमणिका (इंडेक्स) में एक ही अध्याय के सब्जेक्टिव अलग और ऑब्जेक्टिव अलग रखा जाए। जो भी विषय पढ़ें उसका प्रतिपाद्य अपनी कॉपी में जरूर लिखें। सेम्पल पेपर का अभ्यास करने हेतु समय सीमा का जरूर ख्याल रखें।
यहां बच्चों ने भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित के साथ वनिज्य संकाय से अलग-अलग प्रश्न पूछा तथा विषय विशेषज्ञों ने उसका समाधान किया। वातावरण निर्माण, योजना बद्ध तरीके से अध्ययन, स्वाध्याय समय बद्ध तैयारी लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार होगी।
इस अवसर पर प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने शुभकामना व्यक्त करते हुए अपने सेवाकाल के अंतिम दौर में पूरे जोश खरोस के साथ अभी से तैयारी में जुट जाने की छात्रों को नसीहत दी। साथ हीं भविष्य में बेहतर करने के लिए एकाग्र भाव से कठिन परिश्रम करने का मुल मंत्र बताया। इस अवसर पर मुकेश कुमार, एल के पॉल, एस के शर्मा, सुनील कुमार, पी के सहाय, बृजेश कुमार, एस सी शुक्ला, ए पवार, अनिल कुमार, आदि शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
145 total views, 21 views today