अध्यक्ष ने 10 पार्षदों के साथ बैठक कर विकास योजना को पास किया
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद सभागार में 16 अगस्त की मासिक बोर्ड की बैठक का अधिकांश पार्षदों ने बहिष्कार किया। इस बीच नप अध्यक्ष ने मात्र 10 पार्षदों की उपस्थिति में विकास योजनाओं को पास कर दिया।
इस संबंध में बैठक का वहिष्कार करनेवाले पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के बिना बोर्ड की बैठक का कोई औचित्य नहीं है। पार्षदों ने कहा कि 6 महीना के बाद बोर्ड की बैठक होती है, वह भी सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा मनमानी की जाती है।
वार्ड में विकास कार्य में भेदभाव किया जाता है। आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी और उपाध्यक्ष अनुपस्थित रहे। पार्षदों ने इसकी सूचना उपायुक्त को देते हुए इस बैठक को अधिकारिक तौर पर रद्द कराने एवं इसमें योजना से संबंधित लिए गए प्रस्तावों को रद्द करने की मांग की है। यह भी कहा है कि छह महीने बाद हो रही पार्षद की बैठक में लोगों को डर है कि रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है।
उपायुक्त को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि यह बैठक 13 अगस्त को होनी थी, लेकिन किसी कारण से कार्यपालक पदाधिकारी ने इसे रद्द कर दिया। इसके बाद 16 अगस्त को बैठक की तिथि तय की गई थी।
आज की बैठक में उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने के कारण पार्षदों ने अध्यक्ष से बैठक की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की, लेकिन वह नहीं माने और 10 पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक का बहिष्कार करनेवालों में पार्षद अनिता कुमारी, रिया कुमारी, विशाखा देवी, रीता कुमारी, कविता कुमारी, वीणा देवी, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
समाचार के अनुसार नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने 10 पार्षदो के साथ बैठक कर विकास योजना को अंतिम रूप दिया। बैठक में सिटी मैनेजर निशांत कुमार, पार्षद भरत वर्मा, श्रीकांत मिश्रा, अजय जयसवाल ,आजाद नोनिया, सरयू चौहान, गणेश पातर, नीरज पाठक, सिलसिला देवी, निर्मला देवी, रामचंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today