एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार (Jharkhand CM Hemant Soren) की महत्वकांक्षी सोना- सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 27 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सुभाष नगर स्थित धनेश्वर सिंह, राम गोपाल अग्रवाल,आदि।
दिनेश अग्रवाल के पीडीएस दुकान में लाल कार्ड घारी परिवारो के बीच पार्षद विशाखा देवी एवं रीता कुमारी ने धोती, साडी व लुंगी का वितरण किया।
इस अवसर पर यहां वार्ड 5 और 6 के सैकडों लाल कार्ड तथा पीला कार्डधारको को इस योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत जरुरतमंदो को मात्र 10-10 रुपया में साड़ी और धोती या लुंगी दिया गया। मौके पर पार्षद विशाखा देवी तथा रीता कुमारी ने कहा कि इस योजना से गरीब लोगो को काफी लाभ पहुंचेगा।
साथ हीं इस महंगाई में लोग राहत की सांस लेंगे। सरकार की इस योजना से लाभुक काफी खुश दिखे कि सरकार उनके लिए मात्र 10 रुपए में साड़ी धोती ओर लुंगी दे रही है।
योजना का लाभ लेने वालो में गुंजा देवी, गोरी देवी, मोहन हाडी, सीमा देवी, अली इमाम, अख्तरी खातून, मुनेज खातुन, मीना देवी, कन्हैया मुंडा, मालती देवी, लखीन्द्र रजवार, बसंती देवी आदि शामिल है।
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हेमचंद तुरी, गौतम, पीडीएस दुकानदार राम गोपाल अग्रवाल, धनेश्वर सिंह, दिनेश अग्रवाल आदि कई लोग मौजुद थे।
220 total views, 1 views today