दो महीनों में नहीं उठा सका खुद का निकाला कचरा

ठेकेदार की हो जांच, जनता की नहीं सुनते

मुश्ताक खान /मुंबई। करीब दो माह पूर्व एस डब्लू एम विभाग के ठेकेदार हितेश निखिल ने वाशीनाका स्थित मुकुंदनगर की बिल्डिंग नं 25 के सामने के गटर का कचरा निकाल कर बाहर रख दिया था। अब उक्त कचरे से दुर्गंध आने लगी है।

इतना ही नहीं 20 मई 2021 को निकाला गया कचरे में अब छोटे -छोटे जीव जंतुओं के साथ -साथ पौधे भी उग आए हैं। इस संबंध में मनपा के संबंधित अधिकारियों सहित ठेकेदार को दर्जनों बार कचरा उठाने के लिए फोन किया गया। लेकिन ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाले से निकाला गया कचरा करीब दो महीनों से एक ही स्थान पर सड़ रहा है। दो महीनों से पड़े कचरे में अब कई प्रकार के जीव -जंतुओं ने जन्म ले लिया है। इतना ही नहीं इस कचरे पर अब छोटे-छोटे पौधे भी उग आए हैं, जो ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाहियों को दर्शाता है। इससे मुकुंदनगर के रहिवासियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को भी उक्त कचरे से परेशानी होती है।

इस मामले में मनपा आयुक्त इकबाल चहल, डी एम सी परिमंडल पांच भारत मराठे और वार्ड अफसर पृथ्वीराज चव्हाण को संदेश के साथ फोटो भी भेजा गया है। इसके बाद भी ठेकेदार ने अपना काम नहीं किया।

बहरहाल मुकुंदनगर (Mukund Nagar) के नागरीकों ने मनपा आयुक्त से गुहार लगाई है की वे खुद अपनी देख रेख में नाला सफाई का निरीक्षण कराये, ताकि ठेकेदार द्वारा की गई सफाई की पोल खुल सके। नागरीकों का यह भी कहना है कि करीब दो माह पहले मुकुंदनगर और वाशीनाका के सभी छेटे -बड़े नालों की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा हर साल नाम बदल कर ठेका लेने वाले ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। ताकि इससे दूसरे ठेकेदारों को सबक मिले।

 584 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *