रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड क़े सभी पंचायतों में मनरेगा के तहद चल रहे काम का सोशल ऑडिट किया गया। जिसके लिए कुछ मामले ऑडिट में आया। इसके लिए जन सुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सुनवाई कार्यक्रम में मनरेगा क़े तहत चल रहे कूप निर्माण आम बागवानी का मामला विशेष करके दिखा गया है। कहीं कूप निर्माण में बोड़ नहीं लगाने का मामला आया, तो कही आम बागवानी में कई जगहों पर पौधा नहीं होने की बात आया है। प्रत्येक पंचायत में पंचायत समिति की अध्यक्षता में जन सुनवाई संपन्न हुआ। प्रखंड द्वारा पंचायत सेवक, जनसेवक को भी लगाया गया था।
बताया जाता है कि 9 फरवरी को कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर पंचायत में प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी जनसुनवाई में उपस्थित थी। इस अवसर पर जन सुनवाई को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि मनरेगा क़े तहत जो भी काम से संबंधित शिकायत आया है। एक सप्ताह क़े अंदर उक्त शिकायत को दूर किया जाना है, अन्यथा कार्रवाई निश्चित होगा। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सोशल ऑडिट होने से हीं खामियाँ देखने को मिलती है।
130 total views, 2 views today