प्रहरी संवाददाता/मुंबई। धारावीकरों सहित हर दलों की हरदिल अजीज समाजसेविका खाला अब बेसहारा हो गई हैं, लेकिन उन्हें धारावी पुलिस स्टेशन, पूर्व विधायक बाबूराव माने (MLA Baburao Mane) और नगरसेवक हाजी बब्बु खान से काफी उम्मीदें हैं।
करीब 74 वर्षीय अमीना बी चौधरी उर्फ खाला को विभिन्न बिमारियों ने जकड़ रखा है। ऐसी हालत में नगरसेवक हाजी बब्बू खान खुद आकर उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाते हैं और दवा आदि की व्यावस्था भी करते हैं।
जेष्ठ नागरिक खाला ने बताया कि धारावी पुलिस स्टेशन (Police station) की सिनियर पीआई गुलाबराव पाटिल मैडम द्वारा भी जेष्ठ नागरिक और बेसहारों को सहारा दिया जाता था। इसके अलावा एक दौर था कि पूर्व विधायक बाबूराव माने के सहयोग से अनगिनत बच्चों को मैंने तालिम दिलाई, जब मैं चल फिर सकती थी, अब तो. . . ।
धारावी की लोकप्रिय समाजसेविका अमीना बी चौधरी विभिन्न बिमारियों की वजह से चलने फिरने से मजबूर हैं। लेकिन अब भी उनके हौसला बुलंद है।
धारावी में हर दल के लोग उन्हें खाला कह कर बुलाते थे। 1974 के दशक में दुल्हन बनकर आयीं अमीना बी चौधरी उर्फ खाला अब 74 वर्ष की हो गई हैं। जिसके कारण वह कहीं आ जा नहीं सकतीं।
फिलहाल उन्हें विभिन्न बिमारियों ने जकड़ रखा है। पति के देहांत के बाद भी खाला समाजसेवा में सक्रिय थीं। लेकिन अब वह पूरी तरह से माजूर हो चुकी हैं। उनके पूर्व कार्यों को देखते हुए धारावी पुलिस की तरफ से हमेंशा सहयोग मिलता है।
इसके अलावा पूर्व विधायक बाबूराव माने भी कई बार सहयोग कर चुके हैं। फिलहाल खाला की देखभाल एक स्थानीय युवक कर रहा है। जबकि हॉस्पिटल या दवा आदि के लिए नगरसेवक हाजी बब्बू खान से उन्हें हर तरह का सहयोग मिलता है।
संवाददाता से मुलाकात में उन्होंने आप बीती सुनाई। खाला काफी नरम दिल की मलिका हैं जब तक उनके पास था, उन्होंने सभी की मदद की। लेकिन अब उन्हें मदद की जरूरत है।
304 total views, 1 views today