प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर की लोकप्रिय नगरसेविका आशाताई सुभाष मराठे (Ashatai Subhash Marathe) द्वारा एनजी आचार्य मार्ग पर स्थित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय में करीब 350 जरूरतमंद लोगों को राशन किट दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के अलावा कई ऐसे लोगों को देखा गया जो दूसरे वार्ड में रहते हैं, उन्हें भी ताई ने निराश नहीं किया। ताई ने बताया की सोमवार को हमारे यहां से 75 विकलांगों को राशन किट दिया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष अनिकेत चव्हाण, महामंत्री ऋषिकेश अढांगले, झोपड़पट्टी जनता परिषद मंडल के अध्यक्ष राजेश कदम, मंडल सचिव पूजा सकपाल, महिला महामंत्री माधवी शिवगण और योगिता आंबवडे आदि उपस्थित थे।
593 total views, 1 views today