मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश में राहत देने के लिए खबर है कि आगामी 16 जनवरी से कोविड 19 से छुटकारा पाने के लिए टिकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए समस्तीपुर जिला प्रशासन (Samastipur district administration) द्वारा तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। उक्त बातें समस्तीपुर के जिलाधिकारी शाशांक शुभंकर ने 15 जनवरी को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि जिले में सदर अस्पताल समेत कुल 11 टीकाकरण केंद्र बनाये गए है। इन केन्द्रों पर पहले दिन निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। डीएम ने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर का वरीय पदाधिकारियों ने आज जायजा लिया। टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। उन्होने कहा की 16 जनवरी को सुबह 10:45 बजे टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले को कोरोना वैक्सीन के करीब 2315 वायल प्राप्त हुई है। एक वायल से 10 लोगो को टीका लगेगा। पहले दिन के लिए 687 वायल से 6870 डोज लगेगा जिसे 11 केन्द्रों पर वितरित कर दिया गया है।
डीएम शुभंकर ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए 16 जनवरी से शुरु होंने वाले कार्यक्रम में टीकाकरण के लिए कुल 19 हजार फ्रंट वारियर को पंजीकृत कर उनका डाटा अपलोड कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया की जिन्हे भी टीकाकरण किया जाएगा उन्हें डोज पड़ने से पहले आधार कार्ड के द्वारा सत्यापन कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जिन्हें भी टीकाकरण का डोज पड़ेगा उन्हे सेंटर पर 30 मिनट तक रुकना अनिवार्य है। मौके पर डीएम के अलावा एसडीओ रविन्द्र कुमार दीवाकर, डीपीआरओ ऋषभ राज आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।
538 total views, 1 views today