मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में खानपुर प्रखंड (Khanpur block) में कोरोना से बचाव को लेकर सरकारी निर्देशानुसार वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर 9 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने की, जबकि संचालन डॉ राणा नितेश कुमार सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ गौरी कुमारी ने कहा कि वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से कोरोना का वैक्सीन बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही यह वैक्सीन सभी को लगाया जाएगा। इसको लेकर बीएलटीएफ की बैठक की गई है। सभी लोगों को आसानी से टीका लग जाए जिसकी तैयारी की जा रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सह सदस्य लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार आमलोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। इसी का परिणाम है कि इतनी जल्दी कोरोना का टीका उपलब्ध किया जा रहा है। समय से सभी लोगों को टिका दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा और मानवता जीतेगा। उन्होंने इस अभियान में लगे सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बीएलटीएफ की बैठक के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को टिका लेने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ पंचायत स्तर पर शुलभता से आमजनों को टीका लग जाय। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। मौके पर डॉ प्रवेन्द्र कुमार, मुखिया अमल भारती, महिला पर्यवेक्षक श्वेता कुमारी, मधु कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अमानुल्लाह, डॉ लाल बाबू, शिवनारायण राय, पैक्स अध्यक्ष देवचन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today