धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में 18 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया।
विष्णुगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह के निर्देशानुसार दी गई पहला टीकाकरण तमन्ना श्रीवास्तव को दी गई। जिसमें विद्यालय के अतिरिक्त अन्य जगहों से पहुंचे 40 किशोर एवं किशोरियों ने कोरोना टीकाकरण लगाया गया।
यह टीकाकरण कोरोना की तीसरी लहर ओमिकॉर्न (Omicron) जब झारखंड सहित पूरे देश व विश्व में व्याप्त हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में विष्णुगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह बिना मौका गँवाए टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।
मौके पर आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल (Adarsh DAV Public School) के निदेशक इकबाल खान, प्रिंसिपल दिग्विजय नारायण, आराधना कुमारी, दीपक कुमार यादव, सनी कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, अरुण कुमार राम, अनिल कुमार इत्यादि शिक्षक एवं राजू श्रीवास्तव, गिरजा प्रसाद, सुधीर श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, प्रकाश कुमार इत्यादि अभिभावक एवं गणमान्य मौजूद थे।
465 total views, 3 views today