ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में 2 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। यहां कुल 70 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर उम्र के व्यक्तियों में 11 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 60 से नीचे 59 लोगों को टीका लगाया गया। उक्त जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के चिकित्सक डॉ शम्भु कुमार (Doctor Shambhu Kumar) ने दी।
डॉ कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में अब तक कुल 318 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। लोग कोरोना का टीका लेने के लिए सुबह से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना का टीका देते समय जीएनएम अंजू कुमारी सिन्हा, कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार महतो, पंजीकरण करते राजन कुमार, सहिया कविता देवी, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।
261 total views, 2 views today