सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में कोरोना टीकाकरण आरंभ


विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Beef community Health center) में 30 जनवरी को कोरोना टीकाकरण आरंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा में लाने की शपथ दिलाया गया।
कोरोणा टीकाकरण केंद्र का 30 जनवरी को उद्घाटन करते हुए गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बहुत ही सुखद क्षण है, जो गोमियां में कोरोना का टीका आरंभ हो चुका। यह राहत का कार्य है। यह टिका समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। पहला कोरोना वैक्सीन टिका सफाई कर्मी सुशीला देवी को लगाया गया।
कोरोना टीकाकरण के अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिनमें गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, प्रमुख गुलाबचंद हासदा मौजूद थे।
मौके पर स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हेलन बारला ने बताया कि गोमियां में टीकाकरण के लिए सारी व्यवस्था पुरी हो चुकी है। इसके लिए एक सौ लोगों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। जो फ्रंट लाइन में खड़े हैं। सबसे पहले यह टीका उन्हें दिया जाएगा। साथ ही गोमियां विधायक, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शपथ लिया कि कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना किया जाए और समाज की मुख्यधारा में उन्हें जोड़ा जाए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी मनीष शर्मा सी एच ओ, कुमकुम कुमारी एएनएम, नीलिमा कुमारी, सुषमा कुमारी, डॉक्टर पूर्णेन्दु गोस्वामी, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, पंचायत समिति मालती देवी, प्रभु स्वर्णकार, मिथुन चंद्रवंशी, रविंदर उर्फ छोटू, सुधीर कुमार, सरोजिनी कुमारी एएनएम, दिनेश राम हेल्थ एजुकेटेड, बीपीएम प्रमोद कुमार, ड्राइवर मोइन अंसारी , चंद्रदेव राम सफाई कर्मी, सुशीला देवी , पिंकी देवी, विनोद राम आदि उपस्थित थे।

 615 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *