सभी प्रखंडों सहित बोकारो रेलवे स्टेशन में कुल 496 लोगों का कोविड-19 का टीका लगा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। 45 प्लस टीकाकरण को गति देने के लिए बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी कंचन कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण एवं कोरोना जांच टीम 16 जून को जिले के सभी प्रखंडों सहित बोकारो रेलवे स्टेशन एवं अन्य जगहों पर पहुँचकर टीकाकरण एवं कोरोना जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी स्थानों पर आम लोगों को रैट एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया।
जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन टीम द्वारा सभी प्रखंडों सहित बोकारो रेलवे स्टेशन एवं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन में कुल 496 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। टीका लगवाने के बाद लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। टीकाकरण के बाद आधा घंटा अवलोकन कक्ष में बिताने के बाद बाहर निकले लाभुकों ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने का वह पल उनके जीवन का अनमोल पल रहा।
ज्ञात हो कि टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में संशय और डर भी देखा जा रहा है। लोगों के डर और संशय को देखते हुए विभिन्न प्रखंडो में वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया। यात्री ने अनुभव साझा करते हुए उन लोगों को यह संदेश दिया कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल सही वैक्सीन है। कसमार निवासी सुखदेव महतो ने बताया कि टीका लगाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नावाडीह प्रखंड निवासी अमरेंद्र ने बताया कि हर किसी को टीका लगाना चाहिए।
233 total views, 1 views today