प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड सरकार (Jharkhand government) के निर्देश के बाद फिर एक बार कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह (Dhanbad deputy commissioner Uma shankar) आदि सक्रिय दिखने लगे हैं। प्रशासन द्वारा 10 मई को कई स्थलों पर टेस्ट ड्राइव करने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में निरसा क्षेत्र के एमपीएल, चिरकुंडा चेकपोस्ट, सीएचसी निरसा स्वास्थ्य केंद्र, मैथन डीबुडीह चेकपोस्ट और मैथन डैम पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि मैथन डैम जो झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली सीमा है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उक्त स्थल पर 10 मई से कोरोना जांच शिविर लगाया गया। यहां खासतौर पर बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जायेगी।
336 total views, 1 views today