राज्य में 24 घंटे में 1134 नए कोरोना मामले दर्ज
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डॉ. व्यास ने कहा कि जनता को मास्क लगाना चाहिए। पिछले 24 घंटे में यहां 1134 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, वहीं तीन लोगों की मौत हो गई थी। नए मामलों में से 763 मुंबई से थे। इसे देखते हुए सरकार (Government) ने सार्वजनिक जगहों पर फिर से चेकिंग शुरू कर दी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (Secretary) डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने समेत अन्य कई आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन, बस, सिनेमा, सभागार, कार्यालय, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल जैसे बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य है।
डॉ. व्यास ने कहा कि कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण जनता को मास्क लगाने की सलाह दी गई है। अपने पत्र में व्यास ने लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में राज्य (State) में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखने के बाद अब मामले धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ रहे हैं।
तीन महीने बाद दैनिक मामले पहली बार 1 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं। मुंबई महानगर क्षेत्र (Mumbai Metropolitan Region) और ठाणे में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन अन्य जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के साथ हम अन्य जिलों में मामलों में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
9 जिलों में बढ़े कोरोना के मामले व्यास ने कहा कि पिछले हफ्ते की तुलना में नौ जिलों में नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।
डॉ व्यास ने कहा कि राज्य हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता है और सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। जैसा कि आप जानते होंगे, महाराष्ट्र (Maharashtra) में हाल ही में बीए.4 और बीए.5 सब वैरिएंट वाले मरीज मिले हैं।
235 total views, 1 views today