मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) में काेराेना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ रही है। 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना का तीन नया मामला सामने आया है। इस दौरान एक बीमार की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसके साथ ही जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या 5368 है जिसमें 5326 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अबतक विभिन्न माध्यमों से 6 लाख 18 हजार 743 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिसमें ट्रूनेट के माध्यम से 4,84 512 लोगों की जांच हो पाई है।
कोरोना जांच में बीते 22 मार्च को सदर अस्पताल (Sadar hospital) के एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाये गए। उक्त स्वास्थ्य कर्मी कोविड वैक्सीन का दोनों डोज पहले ही ले चुके थे। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
239 total views, 1 views today