एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के 52वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को कोरोना से बचाव को लेकर समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में झंडोत्तोलन कर तमाम शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दिया गया। गगनभेदी नारे के बीच शहीद वेदी पर पुष्पांजलि कर शहीदों के बताए रास्ते पर चलकर संघर्ष के माध्यम से संविधान, लोकतंत्र, जनवादी अधिकार बचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जहाज से कोरोना लाकर देश को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। अब कोरोना नियंत्रण से बाहर है। आज देश में दवा, आक्सीजन, वैक्सीन, पीपीई कीट आदि की जरूरत है। सरकार बड़ी मात्रा में आक्सीजन सिलिंडर, वैक्सीन आदि दूसरे देशों के हाथ बेचकर आपदा में अवसर तलाश कर व्यवसाय के माध्यम से पैसा कमाना चाहती है। ऐसे में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गांव- टोला- महल्ले में कोरोना से बचाव से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाकर रहने, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने आदि संदेश को सख्ती से लागू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हम सब को अपना बचाव अपने आप करना है। सरकार के भरोसे पर न रहें। संयम वरत कर आप कोरोना को हरा सकते हैं।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि प्रतिदिन गरम पानी पीयें, पानी में नमक डालकर गार्गल करें, नाक में सरसों तेल डालें, नींबू, शहद, लौंग खाएं, गुरूच, तुलसी का चाय पीयें। जानकारी के अनुसार करीब एक महीने कोरोना का प्रभाव अधिक रहने की संभावना बताया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया। जबकि मौके पर रंजीत सिंह, सुर्यदेव सिंह, रामरतन सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजकिशोर सिंह, राजकुमार सिंह, अजय मुनि आदि उपस्थित थे।
रहिमाबाद के बहादुरनगर में भी नीलम देवी की अध्यक्षता, धर्मेंद्र पासवान के संचालन, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता के आतिथ्य में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
256 total views, 1 views today