प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल क्षेत्रीय स्तर पर असैनिक विभाग का समन्वय बैठक 30 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीसीएल मुख्यालय रांची से आए सिविल जीएम आलोक चंद्र महाराणा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी एरिया में चल रहे सिविल कार्य की समीक्षा किया। साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वांटिटी और क्वालिटी से कोई समझौता ना करें।
बैठक में बीएंडके जीएम एमके राव, सीसीएल मुख्यालय से आए एचओडी दिलीप कुमार दीक्षित, बीएंडके एसओसी आर के प्रधान, ढोरी एसओसी उज्जवल कुमार, कथारा एसओसी सुमन कुमार सहित एसओसी सतीश सिन्हा, इंजीनियर संजय सिंह, अनुपम प्रकाश, अनीश आनंद, राहुल कुमार, दीपक वर्मा, विक्की कुमार, शाहिद कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
276 total views, 1 views today