नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल स्तरीय उत्खनन विभाग का समन्वय बैठक 13 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में ढोरी एरिया स्थित चपरी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय रांची से आये अधिकारी सहित क्षेत्र के जीएम एवं विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय रांची से आए जीएम उत्खनन संजीव कुमार ने कहा कि सीसीएल एक मशीनीकृत कंपनी है। जिसका कोयला उत्पादन एवं प्रेषण भारी मशीनों एवं आधुनिक कोल हैंडलिंग प्लांट के जरिए होता है। साथ ही उनके संचालन के लिए बिजली आधारित रचनाओं की आवश्यकता होती है।
यहां उत्खनन में डंपर, डोजर, ड्रिल मशीन आदि के रखरखाव एवं उपलब्धता पर चर्चा हुई। कोलियरी में रखें स्क्रैप हटाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मशीन कम से कम ब्रेकडाउन को इसके लिए कंपनी के नियमानुसार मेंटेनेंस होते रहनी चाहिए। जो भी संसाधन की जरूरत होगी, मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सीसीएल के विभिन्न एरिया से लगभग 30 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया।
मौके पर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल (GM MK Agrawal), हेड क्वार्टर से आये मुख्य प्रबंधक उत्खनन सोमेश रंजन, बरकाकाना सेंट्रल वर्कशॉप से केके वर्मा, कथारा जीएम उत्खनन जे एस पैकरा, बीएंडके एसओएक्स प्रवीण कुमार, ढोरी एसओएक्स आर के सिंह, राजहारा एसओ एक्स सुबोध कुमार, एनके एसओएक्स एम के ओझा, कुजू एसओएक्स एस के सिंह, चरही (हजारीबाग) एसओएक्स आनन्द कुमार, आदि।
अरगड्डा एसओएक्स संजय कुमार, आर आर शॉप जारंगडीह के हरेंद्र कुमार, तार्पिन आर आर शॉप के राहुल कुमार, बरका-सयाल एसओएक्स भावना कुमार, जेपी सिन्हा, कल्याणी पीई यू के पासवान,अमलो पीई एके दास आदि उपस्थित थे।
287 total views, 1 views today