एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल क्षेत्रीय स्तर के उत्खनन विभाग का समन्वय बैठक 10 अगस्त को बोकारो जिला के बीएंडके क्षेत्र के करगली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैठक में सीसीएल कथारा, ढोरी, बीएंडके सहित अन्य कोयला क्षेत्रों के उत्खनन विभाग के अधिकारी गण शामिल हुए।
मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची से आए महाप्रबंधक (जीएम) उत्खनन संजीव कुमार ने कहा कि सीसीएल एक मिनिरत्न कंपनी है। यहां कोयला उत्पादन भारी मशीनों और कोल हैंडलिंग प्लांट के जरिए होता है। उसके संचालन के लिए बिजली आधारित उपकरणों की आवश्यकता होती है।
बैठक में उत्खनन में लगे डंपर, डोजर और ड्रिल मशीन के रख-रखाव और उपलब्धता पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मशीन कम से कम ब्रेकडाउन न हो, इसके लिए मेंटेनेंस होते रहना चाहिए। जो भी संसाधन की जरूरत होगी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। मीटिंग में सीसीएल के विभिन्न एरिया से लगभग 25 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया।
मौके पर बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव, एसओएक्स जीएम संजय वर्मा, कथारा क्षेत्र के एसओ जीएम उत्खनन जेएस पैकरा, बीएंडके के एसओएक्स प्रवीण कुमार सहित आनन्द कुमार, संजय कुमार, भावना कुमार, जेपी सिन्हा, यूके पासवान, राकेश रंजन आदि मौजूद थे।
200 total views, 2 views today