सेवनिवृतों की समस्या समाधान करना उनकी पहली प्रार्थमिकता-सीएमपीएफ आयुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेंट्रल कोलफीड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा 27 मार्च को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर क्लब में समन्वय बैठक सह पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
बैठक में कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) रांची रीजन दो के क्षेत्रीय आयुक्त मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहां लगभग दर्जनभर सेवानिवृत्त कामगारों तथा उनके आश्रितों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया। वहीं 63 सेवानिवृतो को सीएमपीएफ द्वारा जारी पीपीओ पत्र दिया गया।
समन्वय बैठक सह पेंशन अदालत के अवसर पर सीएमपीएफ रीजन टू रांची के कमिश्नर आशीष कुमार ने कहा कि वह हाल ही में यहां पदस्थापित किए गए हैं। उनके लिए यह पहला अनुभव है। उन्होंने कहा कि जो कामगार सेवा निवृत हो गए हैं, उनका पेंशन और सीएमपीएफ राशि भुगतान का यथाशीघ्र निपटारा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन गैप होने के कारण ही कामगारों तथा उनके आश्रितों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस गैप को कमतर करना समस्या समाधान के लिए जरूरी है। इसके लिए समयबद्ध तरीके से पत्राचार होना चाहिए।
जारंगडीह के एक कामगार की धर्मपत्नी रफू देवी द्वारा पेंशन मामले को उन्होंने गंभीरता पूर्वक लिया तथा कहा कि पीड़िता रफू देवी जैसी कोई वरीय नागरिक द्वारा आत्मदाह के लिए विवश होना कहीं से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित परियोजना द्वारा डीए फार्म मे रफू देवी के जगह पर रुपु देवी अंकित है।
वे आश्वस्त करते हैं कि स्थानीय प्रबंधन के साथ बैठक कर आज ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस प्रकार की बैठक वर्ष में एक बार के बजाय दो बार किए जाने की जरूरत है। जिससे कामगारों की समस्याओं का निदान समयबद्ध तरीके से संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर सीएमपीएफ विभाग के लेखा अधिकारी सुमन कुमार, सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) सामाजिक सुरक्षा विभाग अमरेंद्र प्रताप, उप प्रबंधक (कार्मिक) सामाजिक सुरक्षा विभाग मुख्यालय रांची सफीक, कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने उपस्थित कामगारों को उनके पेंडिंग पेंशन तथा सीएमपीएफ मामले के निपटारे में अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।
बैयक में यूनियन प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, मथुरा सिंह यादव, पीके विश्वास, अनूप कुमार स्वाईं, बाल गोविंद मंडल, इकबाल अहमद, शमशुल हक, लालधन मांझी, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी सोमेन नियोगी ने कामगारों की समस्याओं को रखा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, एस डी रत्नाकर, सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती, आलोक कुमार के अलावा कार्यालय कर्मी एन एन मिश्रा, विशेश्वर महतो, मोहम्मद शकील अहमद, सोरेन, प्रह्लाद कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में फरियादी उषा चौहान, कुंवर प्रताप सिंह, मोहम्मद समसुद्दीन, राजकुमार प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सचिन चौहान, वीरेंद्र साव आदि ने अपनी समस्याओं को रखा तथा पेंशन चालू करने की गुहार लगाई। साथ ही लंबित सीएमपीएफ राशि भुगतान की मांग की।
इस अवसर पर त्रिलोकी नायक, लखपत घासी, देवानंद प्रसाद, दीपक सिंह, चंदूलाल साहू, नारायण कंवर, भागीरथ मोदी, कन्हैया भुइयां, शंभू केवट, बसंत भुइयां, अजय कुजूर, बालेश्वर मंडल, मोहम्मद जमालुद्दीन अंसारी, राजेंद्र कुमार, जवाहर कंवर, मोहम्मद सलीम, सोमरा मांझी, प्याजो देवी, किशुन मंडल, महेंद्र सिंह, अब्दुल रऊफ सहित 63 सेवानिवृत्त कामगारों को पीपीओ पत्र दिया गया।
वहीं जो सेवानिवृत कामगार बैठक में शामिल नहीं हो सके उनके पीपीओ प्रपत्र को संबंधित परियोजना के कार्यालय कर्मी को सौंप दिया गया, ताकि उक्त प्रपत्र उनतक पहुंच सके। बैठक का संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने किया।
199 total views, 1 views today