जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 10 मई को जिला मुख्यालय छपरा स्थिति समाहरणालय सभा कक्ष में अन्तर्विभागीय समन्वय को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बताया गया कि विगत जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस-सूत्री) की बैठक में उठाये गये मामलों के अनुपालन का प्रतिवेदन कुछ विभागों से प्राप्त नहीं हुआ है। सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे में अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का बैठक में निर्देश दिया गया।

कहा गया कि इस महीने की 15 मई को होने वाली बीस सूत्री की बैठक में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगाये गये विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति, महिला संवाद एवं नगर संवाद में उठाये गये मामलों के निष्पादन के लिए कार्रवाई की स्थिति की भी समीक्षा की जायेगी।

बैठक में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।नीलाम पत्र वादों की सुनवाई के क्रम में निर्गत बॉडी वारंट की थानावार सूची तैयार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को हस्तगत कराने को कहा गया। कहा गया कि संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी वारंट का तामिला संबंधित थाने के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे एवं इसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित करेंगे।

न्यायालय में संचालित मामलों में समय से तथ्य विवरणी दाखिल करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। महिला संवाद के क्रम में जिला में लगभग 14 हजार आकांक्षा संकलित हुये हैं। सभी आकांक्षा की मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को दिया गया। मैपिंग के तहत जो आकांक्षा जिस विभाग से संबंधित है, उसे संबंधित विभाग के साथ टैग किया जाता है। इसके उपरांत संबंधित विभाग द्वारा इसके क्रियान्वयन के लिए विभागीय प्रावधान के तहत कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगने वाले विशेष शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं व्यापार के विरुद्ध निरंतर गहन छापामारी सुनिश्चित करने को कहा गया। अनुमंडल वार इसकी सूची तैयार करने को कहा गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। मद्य निषेध को लेकर भी निरंतर छापामारी चलाने का निर्देश बैठक में दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पांडेय, बंदोबस्त पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

 60 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *