संवाददाता/ बोकारो। सीसीएल (CCL) के बीएंडके करगली अतिथि भवन में प्रबंधन एवं संयुक्त सलाहकार समिती के प्रतिनिधियों के साथ कोयला उत्पादन बढ़ाने एवं डिस्पैच को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि प्रबंधन एवं मजदूरों के बीच यूनियन पुल का काम करती है।
कोयला उत्पादन में यूनियन प्रतिनिधि हमेशा प्रबंधन का सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा की भविष्य में भी हमें यूनियन के प्रतिनिधियों से सहयोग मिलता रहेगा। सुरक्षा का मामला हो या उत्पादन का यूनियन प्रतिनिधियों से राय मशवरा हमेशा ली जाएगी।
वहीं यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को कोयला उत्पादन करने के लिए भरपूर साथ देने का भरोसा दिलाया। पीओ राजमुनी राम ने कहा कि मजदूर कंपनी का एक अभिन्न अंग है। मौके पर पीओ राजमुनी राम, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक प्रतूल्ल कुमार, एस विश्वास सहित यूनियन प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल, गणेश प्रसाद महतो आदि थे।
361 total views, 5 views today