मुफ्त अनाज, छाता, नोटबुक, रेनकोट और यूनिफॉर्म का वितरण
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लायंस क्लब ऑफ सायन और इनर व्हील क्लब ऑफ बांबे एयरपोर्ट द्वारा संयुक्त रूप से माटुंगा स्थित एस एन डी टी महिला कॉलेज में 300 छात्राओं को मुफ्त में 2 किग्रा दाल और 5 किग्रा चावल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रेसीडेंट डॉ. भरत पाठक ने मुख्य अतिथि मिस अल्पा अपूर्वा एवं सभी का स्वागत किया। वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना पतकी ने कॉलेज के बारे में जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त अभियान में सायन के एम. पी. भुटा स्कूल में लगभग 400 जरूरतमंद छात्र और छात्राओं को नोटबुक्स और युनिफॉर्म दिया गया। इसके अलावा सायन पोस्ट ऑफिस तथा ताराचंद बापा हॉस्पिटल में कर्मचारियों को छाता, नोट बुक्स, रेनकोट का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि जो छात्र फीस देने में सक्षम नहीं हैं ऐसे छात्रों के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी गई। इस मौके पर सचिव चेतना झवेरी ने अनाज डोनेशन के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट (Inner Wheel Club of Bombay Airport) के सभी सदस्यों, अतिथियों, छात्राओं एवं राजेश शाह का आभार माना।
170 total views, 2 views today